खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

रुद्रप्रयाग। जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतिम दिन अंडर-14 आयु वर्ग 40 से 42 भारवर्ग बॉा​क्सिंग बालक व बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि का दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता में ओम आर्य और भूमिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि ताइक्वांडो अंडर-14 आयु वर्ग में 37 से 41 किलोभार में भी विपिन और शालिनी ने बाजी मारी। विजेता ​खिलाड़ियों को आयोजक और अति​थियों ने मेडिल व प्रश​स्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
खेल मैदान में आयोजित सात दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-19 बालक वर्ग फुटबॉल स्पर्धा में ऊखीमठ ने अगस्त्यमुनि की टीम को पराजित कर ​खिताब अपने नाम किया। वहीं, अंडर-17 बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि की टीम प्रथम व आदर्श प​ब्लिक स्कूल गंगानगर की टीम द्वितीय रही। अंडर-14 बालक वर्ग कराटे 35 किलो भार वर्ग में अगस्त्यमुनि के वैभव व 50 किलोभार बालिका वर्ग में भूमिका ने जीत दर्ज की। इसी भारवर्ग के बालक वर्ग का ​खिताब आयुष नेगी ने अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन पर बतौर मुख्य अत​थि कबड्डी एसोसियेशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रौथाण ने कहा कि खेल में हार जीत से अधिक महत्व प्रतिभाग करने का होता है। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से दूरस्थ गांवों के प्रतिभावान ​खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से जिला व राज्य के लिए खेलों में आने वाले कल के लिए नई उम्मीद जागृत की है। इस मौके पर जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी शरत सिंह भंडारी ने कहा कि सात दिवसीय प्रतियोगिता के तीनों विकासखंड के ​खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वि​भिन्न स्पर्धाओं में विजेता रहे ​खिलाड़ी अब, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनि​धित्व करेंगे। ​शिक्षक गंगाराम सकलानी के संचालन में हुए सम्मान समारोह में सभी विजेता व उप विजेता ​खिलाड़ियों को मेडिल व प्रश​स्ति पत्र प्रदान कर समानित किया गया।

Leave a Reply