उत्तरकाशी। उद्यान विभाग के द्वारा जिले के किसानों को सेब और कीवी की बागवानी की उच्च तकनीकी का प्रशिक्षण देने केे लिए इस साल नब्बे किसानों को हिमाचल प्रदेश के डा. वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी सोलन का भ्रमण कराया जाएगा। इस योजना की शुरूआत में जिले के तीस किसानों का पहला दल तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए सोलन रवाना हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने जिला मुख्यालय से आज किसानों के दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने कहा कि किसानों की आजीविका को बढ़ाने के लिए बागवानी के क्षेत्र में विद्यमान संभावनाओं को देखते हुए जिले के किसानों को सेब एवं कीवी की बागवानी के उच्च तकनीकी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बागवानी के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त हिमाचल प्रदेश के डा.वाईएस परमार औद्यानिकी विश्वविद्यालय सोलन में जिले के किसानों को तीन दिन के प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। पहले चरण में जिले से गंगा घाटी के तीस किसान सोलन रवाना किए गए हैं जिनमें से चौदह किसान वाईब्रेंट विलेज से संबंधित हैं। अगले दो चरणों में भी जिले की यमुना घाटी सहित अन्य क्षेत्रों के साठ किसानों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
Related Posts
बदरीनाथ में निर्माणाधीन कार्य समय से पूरा करें: संधु
- Ganesh Tariyal
- October 8, 2023
- 0
टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
- Tulsi Ram
- November 27, 2023
- 0
हाईकोर्ट को रामनगर शिफ्ट करने की मांग ने पकड़ा जोर
- Ganesh Tariyal
- March 9, 2024
- 0