जसपुर क्षेत्र के आगनबाड़ी केंद्र रह गए मात्र सिर्फ दिखावा बन कर


रिपोर्ट- फहीम अहमद
जसपुर। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र से है, जंहा बाल विकास परियोजना में लगातार लापरवाही देखने को मिल रही है। बच्चो ओर गर्भवती महिलाओं को लाभ देने के लिए बने आगनबाड़ी केंद्र मात्र सिर्फ दिखावा बन कर रह गए है। जनपद भर में कई आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे है जो सरकार के मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे है।

बाल विकास परियोजना ग्रामीण हो या फिर शहरी हो, सभी जगह केंद्रों का हाल बुरा है। इस बात पर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बाल विकास परियोजना में जनपद के जसपुर से लेकर खटीमा तक जितने भी केंद्र है वो समय से खुलने चाहिए। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि केंद्र समय से नही खुल रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका ओर सहायिका समय से नही पहुँच रही है। बच्चो को राशन नही दिया जा रहा है। कंही कंही गुणवत्ता के साथ भी समझौता किया जा रहा है, ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसमें जल्द से जल्द जांच कराई जाएगी और जो भी कार्मिक समय से नही पहुँच रहे है या गुणवत्ता पर राशन नही दे रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

वंही जर्जर अवस्था मे पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अभी हाल में ही भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए है कि जंहा पर आंगन बाड़ी बिल्डिंग जो जर्जर है या जो किराए पर चल रही है या मानकों के अनुरूप नही है उनके लिए जमीन तलाश कर नए भवनों का निर्माण किया जाए। ऐसा जिओ प्राप्त हुआ है जिसको लेकर सभी उपजिलाधिकारीयो तहसीलदारों को निर्देश भी दिए है कि राजस्व विभाग समय से जमीन उपलब्ध करा दे, जिसके बाद विभागीय मद से ओर मनरेगा दोनों के माध्यम से यथा संभव अतिशीघ्र आंगनबाड़ी बिल्डिंग का निर्माण प्रारंभ करा दें।

Leave a Reply