देहरादून। एनसीआरबी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित सीसीटीएनएस/आईसीजे में अच्छी कार्यप्रणाली पर 5वें सम्मेलन में उत्तराखण्ड पुलिस के जनपद हरिद्वार में तैनात पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल एवं जनपद ऊधमसिंहनगर में तैनात महिला आरक्षी डॉली जोशी को प्रदेश में सीसीटीएनएस/आईसीजेएस के कुशल क्रियान्वयन हेतु सम्मानित किया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर अपराध और न्यायिक सिस्टम को समृद्धि प्रदान करना है। प्रोजेक्ट के अंतर्गत डेटा सहयोग, तकनीकी संबंध, और सुरक्षा संबंधित क्षेत्र में योजनाएं शामिल हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार करने का उद्देश्य रखती हैं। साथ ही इस परियोजना के माध्यम से विभिन्न राज्यों के पुलिस ब्यूरोज को अपने अपराध संबंधी डेटा को साझा करने का भी सहयोग मिलता है। अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने उनकी इस उपलब्धी के लिए उन्हें बधाई दी।
Related Posts
राजभवन में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
- Ganesh Tariyal
- March 26, 2024
- 0