बागेश्वर। नशा मुक्त अभियान के तहत कपकोट पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को डेढ़ किलो चरस के साथ पकड़ा। न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि नशा मुक्त अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि एसओजी प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ, एसओजी टीम रविवार को थाना कपकोट क्षेत्र के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थो की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ग्राम खड़लेख के पास कपकोट-शामा मुख्य सड़क पर 36 साल के गोविंद सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी ग्राम लीती कपकोट के कब्जे से 752 ग्राम चरस पकड़ी गई। इसी तरह 42 साल के नंदन सिंह पुत्र स्व. सूप सिंह निवासी शांतिपुरी गली नंबर चार थाना पंतनगर, जिला उधमसिंह नगर के कब्जे से 692 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों के पास से 1.444 किलोग्राम चरस पकड़ी है। पकड़ी गई चरस की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है।
Related Posts
स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
- Ganesh Tariyal
- August 24, 2024
- 0