चरस के साथ एक गिरफ्तार

चम्पावत। जनपद की एसओजी टीम ने पाटी थाना क्षेत्र में एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 3.17 किलो चरस बरामद हुई है। अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहा है। इसके चलते मेहनत मजदूरी नहीं कर पाता है। शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के चक्कर में चरस तस्करी के धंधे में लिप्त हो गया। एसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
सोमवार एक जनवरी को थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत कनवाड बैण्ड देवीधूरा क्षेत्र से एसओजी/एएनटीएफ/पाटी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दीवान गिरी पुत्र स्व. टीका गिरी, निवासी ग्राम चकडिया, पो- भूम्वाडी, थाना पाटी, जनपद चम्पावत, उम्र-36 वर्ष के कब्जे 03.17 किलोग्राम चरस के बरामद किया गया है । पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह लम्बे समय से कैन्सर रोग से ग्रसित है। इस कारण वह मजदूरी या अन्य काम नहीं कर पाता है। कुछ समय से चरस तस्करों के सम्पर्क में आ गया था। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि चरस तस्करी में प्रकाश में आये मोहन सिंह के विरुद्ध जांच की जा रही है। साथ ही बताया कि भारी मात्रा में चरस बरामदगी करने पर पुलिस टीम को 5000 रुपये के नगद पारितोषित प्रदान किया जा रहा है।

Leave a Reply