बाघ ने बुजुर्ग को बनाया निवाला

नैनीताल। नैनीताल जिले के  चुकुम गांव में शौच के लिए जंगल गए एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। 

सूचना पर वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाघ के धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से तुरंत बाघ को पकड़ने की मांग की है।  जानकारी के अनुसार चुकुम गांव के   गोपाल राम (60) आज सुबह शौच के लिए जंगल की ओर गए थे, इसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दियाऔर खिंच कर घने  जंगल की ओर ले गया , काफी देर तक जब ग्रामीण  नहीं लौटा तो ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन  शुरु की। साथ ही मामले की जानकारी वन कर्मियों को दी। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ गोपाल राम की खोजबीन की,तो जंगल के अंदर उसका शव दिखाई दिया। 

रामनगर वन विभाग के कोसी रेंज के प्रभारी वीरेंद्र पांडे ने बताया कि बाघ के चलते ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है, साथ ही विभाग की गश्त को बढ़ा दिया गया है।

Leave a Reply