कोटद्वार। नकली दवाओं को बनाने और बेचने के मामले में कोटद्वार में बुधवार शाम को तेलंगाना के ड्रंग इंस्पेक्टर की अगुवाई में एक टीम ने स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिगड्डी सिडकुल में एक फार्मा फैक्टरी में छापा मारा। टीम गुरूवार को भी यहीं डटी है। नकली दवाइयां के आशंका में पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना में कुछ नकली दवाइयों की खेप पकड़ी गई है जिसके तार कोटद्वार के सिगड्डी सिडकुल की एक फैक्टरी से जुडे बताए जा रहे हैं। बीते वर्ष सितंबर माह में गाजियाबाद में भी कोटद्वार से नकली दवाइयों की खरीद फरोख्त की बात सामने आई थी। तब वहां की पुलिस ने चार सप्लायरों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में नकली दवा बरामद की थी। पूछताछ में आरोपियों ने कोटद्वार में ही नकली दवाओं के बनने की बात स्वीकारी थी।क फैक्टरी को खंगालती रही। हालांकि यहां से टीम के हाथ क्या लगा यह जानकारी अभी गुप्त रखी गई है।
Related Posts
मुख्यमंत्री ने विजयदशमी/दशहरा पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
- Ganesh Tariyal
- October 11, 2024
- 0
धोखाधड़ी में फरार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित
- Ganesh Tariyal
- February 22, 2024
- 0