देहरादून। सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून में गुरूवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपनी पहचान रंग मंच मंच के कलाकारों ने अध्यक्ष पाठक, मदन जोशी, बबीता शाह लोहानी, गणेश कांडपाल सहित अन्य महिला पुरुषों द्वारा खड़ी होली शिव के मन माही बसे काशी, सिद्धि के दाता विघ्न विनाशक, बलमा घर आयो फागुन में, होली खेले गिरिजापति नंदन, गाकर होली के रंग बिखेरे। वहीं महिला होलियारों ने “मृगनयनी को यार नवल रसिया बैठकी होली गाकर समां बांधा। कार्यक्रम में सर्वप्रथम ग्रुप के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने सभी अतिथियों का कॉलेज परिसर एवं अपने निवास में स्वागत किया और सभी को होली की बधाई दी।
कार्यक्रम में महिला एवं पुरूष होलियारों ने होली के गीतों की प्रस्तुतियों के साथ खूब रंग-गुलाल उड़ाया। साथ अल्मोडा से आये छोलिया दल झोड़ा, चाचरी, पहाड़ी गानों एवं ढोल दमाऊ, मसकबीन, के साथ पहाड़ी गीतों का मंचन हुआ।कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के लोक कलाकारों बी. के. सामंत, सौरभ मैठाणी, हरदा ननोई, मनोज सामंत, सचिव मुख्यमंत्री भूपेन्द्र बसेड़ा ने अपने गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को थिरकने पर मजबूर किया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की धर्मपत्नी डा० दीपा रावत, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, यूसर्क की निदेशक प्रो० अनीता रावत, संयुक्त निदेशक अभियोजन गिरीश पंचोली, पुलिस लाइन आरआई संजय उप्रेती, सप्लाई इंस्पेक्टर सुनील देवलीखादी ग्रामोद्योग अधिकारी डॉ. अल्का पांडे, एस.जी.आर.आर. नेहरूग्राम इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रतिभा पाठक, आरोग्यम नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष संदीप केडिया, केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कैलाश अस्पताल के निदेशक पवन शर्मा, कूर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार, वरिष्ठ पत्रकार रमेश भट्ट, ओहो रेडियो के संस्थापक आर.जे. काव्य, सुरेंद्र डसीला, अवधेश नौटियाल, गुणानंद जख़मोला, विक्रम श्रीवास्तव, सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।