दून स्पोर्टस एकेडमी में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कोच देंगे कोचिंग  

देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है। इसकी को लेकर देहरादून के जाखन राजपुर रोड निवासी राघव गुप्ता ने भी सरकार के कदम से कदम मिलाया है और खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ईस्टहोप टाउन परवल रोड पर दून स्पोर्टस एकेडमी खोली है जिसमें राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कोच किक्रेट, फुटबॉल, पेंटबॉल व स्विमिंग की कोचिंग देंगे। स्पोर्टस प्रमोशन ओर्गनाइजेशन उत्तराखण्ड में राघव गुप्ता की मां मधु गुप्ता अध्यक्ष रही है जिससे प्रेरित होकर राधव स्पोटर्स को बढ़ावा दे रहे हैं।

जिसकी जानकारी देते हुए दून स्पोर्टस एकेडमी संचालक राघव गुप्ता ने कहा कि खेल मानसिक व शारीरिक विकास के साथ जीवन में भी एकाग्रता लाता है। उन्होनंे कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा दी रही है जिससे उत्तराखण्ड का नाम देश व दुनिया में खिलाड़ी रोशन कर रहे हैं। सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए नौकरियों में क्षेतिज आरक्षण दिया है जिससें की खेलों को बढ़ावा मिल सकें। अब बच्चों का रूझान भी खेलों की तरफ हो रहा है। इसकी को लेकर दून स्पोर्टस एकेडमी की स्थापना की गई है जिससे की उत्तराखण्ड के बच्चों को एक दिशा तय कर खेलों की कोचिंग मिल सकें।

राघव गुप्ता ने कहा कि उत्तराखण्ड में 38 वें राष्ट्रीय खेल होने जा रहे है। जिससे कि पूरे देश की नजर उत्तराखण्ड पर है। खेलों को बच्चे अब रोजगार से जोड़ रहे है जिसके लिए उन्हें व्यवस्थित तरीके से कोचिंग की जरूरत है जिसकों दून स्पोर्टस एकेडमी पूरा करेगाी। दून स्पोर्टस एकेडमी के पास एक आधुनिक ग्राउण्ड है जिसमें बच्चों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कोच कोचिंग देंगे।

Leave a Reply