जिला निर्वाचन अधिकारी ने 08 से 10 अप्रैल 2024 तक घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जाने का जारी किया आदेश

टिहरी। जिला निर्वाचन अधिकारी, टिहरी गढवाल मयूर दीक्षित द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद की समस्त 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं को प्रथम चरण में दिनांक 08 अप्रैल, 2024 से 10 अप्रैल 2024 तक घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कराये जाने का आदेश जारी किया गया है।

आयोग के दिशा निर्देशों के कम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में अनुपस्थित पाये गये शेष 85 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं को पुनः दूसरी बार दिनांक 11 अप्रैल, 2024 से 13 अप्रैल 2024 तक घर-घर जाकर मतदान कराया जायेगा, सम्पूर्ण मतदान प्रकिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। मतदान प्रातः 8.00 बजे पूर्वान्ह से 5.00 बजे अपरान्ह तक सम्पादित कराया जायेगा। इस दौरान निम्नानुसार कार्यवाही की जायेगी-

 सहायक रिटर्निंग आफिसर 10-देवप्रयाग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र प्रतिदिन मतदान के पश्चात डाक मतपत्रों को रिटर्निंग आफिसर 02-गढवाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में रिटर्निंग आफिसर मुख्यालय के द्वितालक में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ पहुंचाने की व्यवस्था कार्यवाही की जायेगी।
 इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग आफिसर 11-नरेन्द्रनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (उप जिलाधिकारी नरेन्द्रनगर) प्रतिदिन मतदान के पश्चात डाक मतपत्रों को पूर्ण सुरक्षा ब्यवस्था के साथ कोषागार नरेन्द्रनगर के द्वितालक में रखना सुनिश्चित करेंगे।
 सहायक रिटर्निंग आफिसर 09-घनसाली (अ०जा०), 12-प्रतापनगर, 13 टिहरी एवं 14-धनोल्टी डाक मतपत्रों को प्रतिदिन कोषागार नई टिहरी के द्वितालक में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखवाना सुनिश्चित करेंगे।
 समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसरों द्वारा प्रतिदिन मतदान किये गये डाक मतपत्रों का विवरण निर्धारित प्रारूपों में अभिलिखित करते हुए सूचना नोडल अधिकारी डाक मतपत्र मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल, जिला निर्वाचन कार्यालय, सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसर एवं समस्त निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जायेगा।
 जनपद की समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रतिदिन मतदान का विवरण नोडल अधिकारी डाक मतपत्र अभिलेखित कर संकलित सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड देहरादून, 01-टिहरी गढ़वाल तथा 02-गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लडने वाले समस्त प्रत्याशियों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढवाल मतदान दलों के साथ सुरक्षा व्यवस्था हेतु सुरक्षा कार्मिक सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसरों को उपलब्ध करायेंगे।
 नोडल/समन्वयक अधिकारी वीडियोग्राफी कृषि एंव भूमि संरक्षण अधिकारी टिहरी गढवाल प्रत्येक टीम के साथ एक-एक वीडियोग्राफर उपलब्ध करायेंगे।
 नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक, 85 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने हेतु आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार एवं संबंधित कार्मिकों (मतदान अधिकारी, मतदान सहायक, माइकोआब्जर्वरों एवं सुरक्षा कार्मिकों) का रेण्डमाईजेशन करते हुए सूची की एक प्रति सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग आफिसरों को भी उपलब्ध करायेंगे।
 नोडल अधिकारी प्रशिक्षण सभी कार्मिकों को समुचित प्रशिक्षण प्रदान कराना सुनिश्चित करेंगे।
 नोडल अधिकारी लेखन सामग्री मतदान हेतु समस्त प्रकार के प्रपत्र, लेखन सामग्री, वोटिंग कम्पार्टमेन्ट आदि आयोग के निर्देशानुसार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
 नोडल अधिकारी परिवहन व्यवस्था सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी टीमों / मतदान दलों हेतु वाहनों की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे।
 समन्वयक अधिकारी जी०पी०एस० ट्रेकिंग उक्त वाहनों में जी.पी.एस. लगाना सुनिश्चित करेंगे।
 समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर दिनांक 08 अप्रैल, 2024 से 10 अप्रैल, 2024 तथा 11 अप्रैल, 2024 से 13 अप्रैल 2024 को 85$ आयुवर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर-घर जाकर प्रतिदिन मतदान कराये जाने का रूट चार्ट तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय तथा निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा अपने घर में मतदान करने वाले 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को दूरभाष के माध्यम से एसएमएस के माध्यम से तथा संबंधित मतदेय स्थलों के बी.एल.ओ. के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply