राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मतदान की अलख जगाने के लिए शिवनाथ नदी के तट पर स्वीप दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नदी के तट पर आकर्षक रंगोली बनाकर और दीप जलाकर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। इससे पहले, मतदाता जागरूकता के लिए बाईक रैली भी निकाली गई। इस रैली को जिला पंचायत की सीईओ और स्वीप की नोडल अधिकारी सुरूचि सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और आम नागरिक शामिल हुए। यह रैली जिला कलेक्टोरेट से शुरू हुई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शिवनाथ नदी के तट पर स्थित मोहारा मेला मैदान में संपन्न हुई।