रायपुर। मध्यप्रदेश स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय-आरजीपीवी घोटाले के मामले में पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूर्व कुलपति की गिरफ्तारी पर दस हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। विश्वविद्यालय में घोटाले का खुलासा होने के प्रोफेसर कुमार को निलंबित कर दिया गया था। वहीं, मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू करने के लिए प्रोफेसर सुनील कुमार ने भोपाल जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिली।
गौरतलब है कि उन्नीस करोड़ रुपए से अधिक की राशि गलत तरीके से निजी खातों में ट्रांसफर करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। वहीं, इस मामले में एक बैंक के पूर्व कर्मचारी सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि, पुलिस दो अन्य लोगों की तलाश कर रही है।