देहरादून। उत्तराखण्ड में लोकसभा चुनाव प्रचार अब चरम पर पहुंच गया है। भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के समर्थन मं चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज श्रीनगर, हरिद्वार और देहरादून में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं कीं। श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद अलगाववाद और आतंकवाद में कमी आई है यह देश की बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग को सुगम और सुविधायुक्त बनाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया तथा बदरीनाथ और केदारनाथ धाम को भव्य स्वरूप देने का कार्य किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड वासियों से पंच कमल की माला मांगी है इसलिए 19 अप्रैल को सभी को कमल का बटन दबाकर उनका मान रखना है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की विजय संकल्प रैली सफल रही और गढ़वाल सीट से भाजपा की जीत तय है।
Related Posts
घी बनाने के प्लांट पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा
- Ganesh Tariyal
- October 6, 2024
- 0
श्रमिक संगठनों ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
- Ganesh Tariyal
- December 17, 2023
- 0