दिल्ली। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को स्वदेशी उन्नत एक्चुएटर्स और एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल का पहला खेप सौंपा।
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि संगठन की वैमानिकी विकास एजेंसी ने हैदराबाद के अनुसंधान केंद्र इमारत और बेंगलुरु के केंद्रीय विनिर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान के सहयोग से वैमानिकी प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसमें कहा गया है कि उन्नत एक्चुएटर्स और एयरब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड तेजस लडाकू विमान के नवीनतम संस्करण के लिए तैयार हो गया है।