लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज उत्तर प्रदेश की आठ संसदीय सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हो गया। इस चरण में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना-सुरक्षित, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में स्वतंत्र और निश्पक्ष मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला। इस चरण में शाम पांच बजे तक 57 दशमलव पांच चार प्रतिशत मतदान होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि शाम पांच बजे तक सबसे अधिक 63 दशमलव दो नौ प्रतिशत मतदान सहारनपुर और सबसे कम 52 दशमलव चार दो प्रतिशत मतदान रामपुर में हुआ। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिजनौर में 54 दशमलव छह आठ प्रतिशत, कैराना में 58 दशमलव छह आठ प्रतिशत, मुरादाबाद में 57 दशमलव छह पांच प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 54 दशमलव नौ एक प्रतिशत, नगीना में 58 दशमलव शून्य पांच प्रतिशत और पीलीभीत में 60 दशमलव दो तीन प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव वाले जिलों-सहारनपुर, बिजनौर और शामली में शाम को आंधी और बारिश हुई, लेकिन उससे मतदान पर कोई खास असर नहीं पड़ा। पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता वोट डालने के लिये काफी उत्साहित दिखे, वहीं महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों ने भी चुनाव के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
पहले चरण की इन सभी आठ संसदीय सीटों के लिये प्रमुख राजनीतिक दलों-भाजपा-रालोद गठबंधन, कांग्रेस-सपा गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों सहित 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 7 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। आज का मतदान भाजपा के डॉ. संजीव बालियान, डॉ. जितिन प्रसाद, कांग्रेस के इमरान मसूद और सपा की इकरा हसन जैसे कई राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेगा। इस चरण में मतदान के लिये कुल 7 हजार 693 मतदान केन्द्र और 14 हजार 8 सौ 45 मतदेय स्थल बनाए गए थे। पचास प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से बूथों की लगातार निगरानी भी की गई।