फाजिल्का l फाजिल्का में इन दिनों लोगों में बाईक चोरी का खौफ इस कदर पड़ रहा है l कि बाइक पर घर से बाहर निकल रहे लोग जंजीर और ताला अपने साथ रखते है l और जहां भी बाइक पार्क करते है तो उसके पहिए को जंजीर और ताले से बांधा जा रहा है l डर इस कदर है कि कही बाइक चोरी न हो जाए l ऐसी तस्वीरें फाजिल्का के सरकारी अस्पताल से सामने आई है l फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी ब्लाक के बाहर बाइक जंजीरों से बांधे नजर आए l जिनके पहिए में न सिर्फ जंजीर लगी थी बल्कि जंजीर को पहिए से घुमा जंजीर के दो पहलुओं को आपस में जोड़ ताला भी लगाया गया है l जिसके बाद चालक को भरोसा होता है कि शायद अब उसका बाइक चोरी नहीं होगा l
सरकारी अस्पताल में गांव जांडवाला मीरा सांगला से मरीज को दिखाने आए तेजपाल ने बताया कि इससे पहले भी उनका एक नया बाइक चोरी हो चुका है जिसका कोई पता नहीं लग पाया है l यही वजह कि बाइक को जंजीर से बांधने के लिए मजबूर है l तो वहीं सरकारी अस्पताल में आए विष्णु ने बताया कि अस्पताल से ही बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही है l क्योंकि एक बड़ा बाइक चोरी होने के बाद उसका कोई पता नहीं लगता l और बाइक मालिक का नुकसान हो जाता है l इसलिए खुद के वाहन की सुरक्षा खुद करने के चलते जंजीरों से बाइक बांधे जा रहे है l