केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और यूपी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने योग कर दिया जागरूकता का सन्देश

आगरा। दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आज आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में योग स्वयं एवं समाज के लिए थीम पर योग दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मत्स्य पालन,पशुपालन,डेयरी एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा योग कर जन जागरूकता का सन्देश दिया गया । स्टेडियम में आयोजित योग शिविर कार्यक्रम में बड़ी संख्या उपस्तिथ स्कूल,कालेज के छात्र-छात्राएं,विभिन्न संगठन,सरकारी,अर्धसरकारी कर्मचारी सहित शहरवासियों को योगाचार्य द्वारा योग की विभिन्न क्रियाओं को कराया गया।

इस अवसर केंद्रीय  राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए 2014 की सरकार बनने के बाद 2015 में सयुंक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की मान्यता दिलाई और विश्व के देश योग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग कोई नया नहीं है बल्कि सतयुग,द्वापर और त्रेता युग से है,योग की उपयोगिता तो थी लेकिन बीच में प्रसार -प्रचार की कमी थी । उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क होता है जिससे स्वस्थ्य राष्ट्र का निर्माण होता है । वहीँ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा योग दिवस के रूप में प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व पटल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा सन्देश देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि योग करने से शांति मिलती है ,शरीर भी स्वस्थ्य रहता है और व्यक्ति खुशहाल रहता है। उन्होंने लोगों से योग से में भाग लेने और इसका प्रसार -प्रचार करने की अपील भी की।

Leave a Reply