साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए माउंटेन बाइकिंग और ट्रैकिंग कार्यक्रम आयोजित 

पौड़ी। पर्यटन विभाग के सहयोग और नागरिक कल्याण एवं जागरूक विकास समिति के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पौड़ी में साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए माउंटेन बाइकिंग और ट्रैकिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ देश की अग्रणी महिला पर्वतारोही अर्जुन पुरस्कार विजेता डॉक्टर हर्षवन्ती बिष्ट ने किया। साहसिक गतिविधियों के अन्तर्गत कण्डोलिया थीम पार्क से झण्डीधार तक पथारोहण और कण्डोलिया से माण्डाखाल और वापस कण्डोलिया थीम पार्क तक माउण्टेन बाइकिंग का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर डॉ0 हर्षवन्ती बिष्ट ने कहा कि पौड़ी से दुनिया की सबसे लम्बी हिमालय श्रृंखला दिखती है जिसका अपार सौन्दर्य पौड़ी की विरासत है। उन्होंने कहा कि इस नगर को पर्यटन डेस्टिनेशन बनाने के लिए नागरिकों की पहल सराहनीय है। पौड़ी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने में ऐसे प्रयास ही सार्थक होंगे।

Leave a Reply