विवेचना में लापरवाही की गाज एसआई पर गिरी, एसएसपी ने किया निलंबित

रुद्रपुर। पांच माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी विवेचना को लंबित रखना उप निरीक्षक को महंगा पड़ गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कार्य में लापरवाही करने के मामले में उप निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि अगर किसी विवेचक द्वारा बेवजह विवेचना को लंबित रखा जाएगा, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

जनपद की कमान संभालने के बाद से ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा सख्त दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग की सूचना के बावजूद भी कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में चैकी इंचार्ज को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद दिनेशपुर थाने में तैनात सिपाही को पत्नी से मारपीट करने के मामले में भी सस्पेंड किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार एक दर्ज केस में उप निरीक्षक द्वारा पांच माह से अधिक विवेचना को लंबित रखा गया था। जिसके बाद एसएसपी ने काशीपुर में तैनात उप निरीक्षक मनोज जोशी को कार्य में लापरवाही करने के मामले में सस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच सीओ काशीपुर को सौंपी गई है। इसके अलावा उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी कार्य में लापरवाही करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply