पुलिस ने नाबालिग को भगाने वाले को पंजाब से किया गिरफ्तार

कोटद्वार। गत माह 8 अगस्त को विकासखंड यमकेश्वर निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना यमकेश्वर में दी गई तहरीर में बताया कि मेरी नाबालिग भतीजी घर से बैंक गई थी जो अभी तक घर वापस नहीं आयी है। तहरीर के आधार पर थाना यमकेश्वर में मुकदमा दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने नाबालिग युवती सम्बन्धी अपराध पर त्वरित टीम गठित कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष यमकेश्वर जयपाल सिंह चैहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद ग्राम कांडा तोक, लतडियाधूर, थाना यमकेश्वर निवासी अभियुक्त स्वंयबर सिंह पुत्र स्व. प्यारे लाल को बुधवार को दीनानगर, पंजाब से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से गुमशुदा नाबालिग युवती को भी बरामद किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष जयपाल सिंह चैहान ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म भी किया गया, जिसके आधार पर अभियोग में 64 (2) बी.एन.एस व 5ध्6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष यमकेश्वर जयपाल सिंह चैहान के अलावा आरक्षी अमरजीत साईबर सैल, महिला आरक्षी अनीता गुसांई थाना यमकेश्वर शामिल थे।

Leave a Reply