टिहरी। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आहूत की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ‘‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान‘ अभियान के तहत 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर, 2024 तक सुरक्षित/स्वच्छ शौचालयों के उपयोग, उन तक पहुंच एवं स्वच्छता को लेकर जिन लोगों के शौचालाय नहीं बन पायें हैं और जो शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उनको प्रेरित किया जायेगा। साथ ही सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति एवं जिन स्थानों में सार्वजनिक शौचालयों की जरूरत है, वहां शौचालयों का निर्माण किया जायेगा तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत आवास दिवस/सप्ताह 18 नवम्बर से 24 नवम्बर, 2024 आयोजित किया जायेगा।
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर 07 ग्राम पंचायतों को सामुदायिक शौचालय तथा 20 लोगों को व्यक्तिगत शौचालाय निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र तथा खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) के तहत 08 ग्राम पंचायतों को अच्छा कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को एफएचटीसी के कार्याें को शतप्रतिशत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हर घर जल सर्टिफिकेशन के कार्यों को समन्वय बनाकर पूर्ण करें तथा सभी ग्राम पंचायतों में जल टेस्टिंग किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि एफएचटीसी के कार्य 99.62 प्रतिशत पूर्ण हो चुके हैं।
जिला विकास अधिकारी मो. असलम ने बताया कि ‘‘हमारा शौचालय हमारा सम्मान‘ कार्यक्रम के तहत शौचालय विहीन परिवारों का चिन्हिकरण कर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेंगे। सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय हेतु प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। रोगों के बचाव और जल जनित रोगों के संचरण को कम करने के लिये जल परीक्षण, पीएचसी, सीएचसी, स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, एएनएम केन्द्रों आदि में शौचालय की कमी का आंकलन करना, ओडीएफ स्थिति को बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वच्छता कार्यकर्ताओ, ग्राम पंचायतों, ब्लॉक कर्मियों को सम्मनित किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत से 02 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालयो का चिन्हिकरण कर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय को भेजा जायेगा। पंचायतों में सर्वेश्रेष्ठ चिन्हित व्यक्तिगत शौचालयों में से विकास खण्ड स्तर पर ग्राम सभाओं से प्राप्त नामों में से 2 सर्वेश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालयों का चयन कर स्वजल कार्यालय को उपलब्ध कराना।
बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, सीईओ एस.पी. सेमवाल, विधायक प्रतिनिधि जयेन्द्र पंवार, मण्डल अध्यक्ष गोपीराम चमोली, ईई जल संस्थान एवं पेयजल निगम प्रशान्त भारद्वाज, नरेशपाल, के.एन. सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।