पौड़ी। अग्निवीर ट्रेडमैन (म्युजिशियन, ओपर कैटगरी) व अग्निवीर ट्रेडमैन (हाउसकीपर, रिलेशनशीप) की भर्ती रैली 02 दिसम्बर से 04 दिसम्बर, 2024 को गढ़वाल राईफल्स रेजिमेंट सेंटर, लैंसडौन में आयोजित होगी। जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी लैंसडौन कर्नल ओमप्रकाश फरस्वाण ने बताया कि यूनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में पूर्व सैनिक एवं विधवाओं के इच्छुक आश्रित 02 से 04 दिसम्बर को गढ़वाल राईफल्स रेजिमेंट सेंटर, लैंसडौन के डायस स्टेडियम में भाग ले सकते हैं।
Related Posts
राज्य विकास के लिए सरकार प्रवासी उत्तराखंण्डियों से लेगी सहयोगः सीएम धामी
- Ganesh Tariyal
- September 28, 2024
- 0