जनसुनवाई कार्यक्रम में डीएम ने सुनीं जनशिकायतें, 96 शिकायतें हुईं दर्ज

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 96 शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतों में भूमि संबंधी शिकायत, भूमि कब्जा, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, मुआवजा दिलाने, आपसी विवाद, नगर निगम, पर्यटन, महिला कल्याण, सड़क निर्माण हेतु वन भूमि चिन्हित करने आदि शिकायत प्राप्त हुई। आज वरिष्ठ नागरिकों सहित पर्यटन विभाग, नगर निगम, वन विभाग, पुलिस, नगर निगम बाल विकास आदि विभागों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ नागरिकों को बैठाकर से उनकी शिकायतें इत्मिनान से सुनते हुए अधिकारियों को वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण हेतु विशेष प्रयास करें ताकि वरिष्ठ नागरिकों को भटकना न पड़े।  

पति की मृत्यु के बाद विरासत हेतु खतौनी में नाम चढ़ाने के लिए 8 माह से घूम रही,  महिला फरियादी प्रतीक्षा चौहान को जिलाधिकारी ने दिलाया न्याय आज ही खतौनी में दर्ज करवाया महिला का नाम। उक्त महिला का प्रकरण संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर कुमकुम जोशी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला का नाम अभिलेखों में दर्ज करवाया आज ही नाम विरासत में दर्ज किया गया। जनता दर्शन/जनसुनवाई में हरिपुर ऋषिकेश निवासी एक बुजुर्ग ने अपने शिकायती में बताया कि भू-माफिया द्वारा उनकी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिस पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को कार्यवाही के निर्देश दिए। तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम सलान में सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द करने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी सदर को निरीक्षण करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। चन्द्रबनी निवासी एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई की क्षेत्र में उनकी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिस पर तहसीलदार सदर को जाचं रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वहीं एक महिला आन्दोनकारी द्वारा चिन्हित सक्रिय आन्दोलनकारी के आवेदन पर कार्यवाही लम्बित होने की शिकायत पर प्रभारी अधिकारी कलेक्टेªट को आवेदन लम्बित होने कारण सहित 03 दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
चकराता विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खारसी में गंगासू में क्यारियों तथा नहरों में 23 वर्षाे से मलबा पड़ा है सिंचाई विभाग द्वारा निस्तारण नही किया गया, जिसको गंभीरता से लेते हुए सिचंाई विभाग के अधिकारियों को जाचं अख्या प्रस्तुत करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।  

वंही जाखन विकासनगर निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 अगस्त 2023 में आई आपदा में मकान क्षतिग्रस्त हो गया तथा अभिलेखों में उनके पति का नाम अंकित नही हुआ है, जबकि आपदा प्रभावितों को पट्टा दिया जहा रहा है,  उनका नाम अभिलेखों में दर्ज करने हेतु आवेदन किया गया है अभी तक कार्यवाही नही हुई, जिसपर जिलाधिकारी ने आज अभिलेखों में नाम दर्ज कर आदेश जारी करने के निर्देश दिए। चामासारी निवासियों द्वारा बर्लोंगंज-चामासारी मोटर मार्ग निर्माण के सम्बन्ध में वन विभाग अन्तर्गत आने वाली भूमि चिन्हिकरण की कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी को कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, अपर नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जया बलूनी, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित सम्बन्धित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।  

Leave a Reply