उधमसिंहनगर के 27वें डीएम के रूप नितिन भदौरिया ने संभाली कमान

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर के नए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने ने 27वें जिलाधिकारी के रूप में जिले की कमान संभाली। इस मौके पर नव नियुक्त डीएम नितिन भदौरिया ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बता दें कि आईएएस नितिन सिंह भदौरिया ने आज उधम सिंह नगर के 27वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। नितिन भदौरिया उत्तराखंड कैडर के 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। वो इससे पहले अल्मोड़ा के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।

सोमवार को उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। जबकि, इससे पहले उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों संग बैठक भी की। उन्होंने कहा कि जिले मिनी भारत के रूप हैं। जिले के बड़े प्रोजेक्ट को समय से पहले पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

दरअसल, जिलाधिकारी उदय राज सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद शासन ने आईएएस नितिन भदौरिया को उधम सिंह नगर जिले की कमान सौंपी गई है। बीती देर शाम नवनियुक्त जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने पंतनगर गेस्ट हाउस में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक की। जबकि, इससे पहले उनके आगमन पर अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी और पंकज उपाध्याय ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने जिले के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करेंगे। सभी अधिकारी विकास कार्यों में तीव्रता रखेंगे।

डीएम नितिन भदौरिया ने निर्देश दिए कि अधिकारी जिले को सभी विकासरत कार्यों में प्रथम स्थान पर बनाए रखें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में पंजीकृत समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश भी दिए। साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द पूरा करने और सड़कों की मरम्मत करने को भी कहा। ताकि, जनता को अनावश्यक रूप से किसी भी समस्याओं का सामना न करना पड़े। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण, नेशनल गेम्स से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट को समय रहते पूरा करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply