मसूरी होटल व ट्रेडर्स एसोसिएशन ने शटल सेवा का किया विरोध

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में प्रशासन द्वारा शुरू की जा रही शटल सेवा का मसूरी होटल एसोसिएशन, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन और होमस्टे एसोसिएशन ने विरोध शुरू कर दिया है। प्रशासन और पुलिस ने मसूरी से 8 किलोमीटर नीचे से अचानक से गजी बैंड से शटल सेवा शुरू किए जाने पर विभिन्न एसोसिएशन को लोग गजी बैंड पहुंचे। उन्होंने शटल सेवा का विरोध किया। इन एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा बिना किसी को बताये अचानक से शटल सेवा शुरू कर दी गई। इससे पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मसूरी में मंगलवार को 20 प्रतिशत पर्यटक भी नहीं थे। तब पुलिस द्वारा अचानक से शटल सेवा शुरू कर पर्यटकों को परेशान किया जा रहा है।

पूर्व में तय किया गया था कि मसूरी 80 प्रतिशत फुल होने के बाद पहले चरण में मसूरी पेट्रोल पंप के पास शटल सेवा शुरू की जाएगी। पेट्रोल पंप के पास पार्किंग फुल होने के बाद गजी बैंड से शटल सेवा को शुरू की जाएगी। परंतु प्रशासन और पुलिस ने इसके विपरीत किया, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि वह प्रशासन और पुलिस के साथ मसूरी में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार सहयोग कर रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन और पुलिस नए प्लान लागू करके लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। इससे पर्यटन व्यवसाय बुरी तरीके से प्रभावित होगा जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से कहा कि वह जो भी प्लान तैयार करें, उससे पहले मसूरी के स्टेक होल्डरों से साझा कर लें।

लोगों के विरोध के बाद मसूरी प्रशासन और पुलिस द्वारा मसूरी के एसडीएम कार्यालय में बैठक बुलाई गई। उन्हें बताया गया कि मंगलवार को शटल सेवा का ट्रायल किया गया था। ऐसे में मसूरी के स्टेक होल्डरों में गलतफहमी हो गई, जिस कारण उनके द्वारा विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि मसूरी में पूर्व की तरह प्लान के तहत शटल सेवा का ट्रायल था। मसूरी 80 प्रतिशत फुल होने के बाद ही पेट्रोल पंप और गजी बैंड से शटल सेवा को शुरू किया जाएगा।

मसूरी में माल रोड से नगर पालिका प्रशासन द्वारा पटरी व्यापारियों को हटाये जाने से पटरी व्यापारियों में आक्रोश है। पटरी व्यापारी एसडीएम ऑफिस पहुंचे और कार्यालय का घेराव कर दिया। उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न को लेकर प्रशासन तैयारी कर रहा है पर पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर गरीब पटरी व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर माल रोड पर पटरी नहीं लगने दी गई, तो वह प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे और माल रोड पर कोई दुकान नहीं लगने देंगे।

पटरी व्यापारियों ने कहा कि नए साल में मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। ऐसे में उनके द्वारा कर्ज लेकर माल लिया गया है। इस उम्मीद से कि पर्यटक उनका इंतजार कर रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन द्वारा बिना किसी वार्ता के उन्हें एकाएक माल रोड से हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं और दुकान नहीं लगने दे रहे हैं। जबकि पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा सभी पटरी व्यापारियों को शाम 4 बजे से माल रोड पर पटरी लगाने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने कहा कि उनके साथ हो रहे भेदभाव को वह किसी तरीके से बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Leave a Reply