जिलाधिकारी ने ई-ऑफिस में धीमी प्रगति पर संबंधित तहसीलों को दिए आवश्यक निर्देश

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व की मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में क्रमवार राजस्व, रेगुलर पुलिस, पूर्ति विभाग, आबकारी विभाग, राजस्व वसूली, लंबित वाद सहित अन्य की अभी तक की गई कार्यवाही पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

      गुरुवार को बैठक में उपजिलाधिकारी रिखणीखाल के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किया। वहीं उन्होंने ई-ऑफिस में धीमी प्रगति पर तहसील बीरोंखाल, चौबट्टाखाल, धुमाकोट, जाखणीखाल, कोटद्वार, सतपुली, यमकेश्वर के तहसीलों को प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने लंबित राजस्वों वादों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों को दिये। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि वसूली के कार्यों की प्रगति बढ़ाने व बड़े बकायादारों पर वसूली की कार्यवाही तेजी से करें। सभी तहसीलों में कुल 772 वाद हैं, जिसमें माह के अंतिम तक 165 वादों का निस्तारण किया गया जबकि 607 वाद अवशेष हैं। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वादों का सही विवरण आरसीएमएस पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। वहीं पूर्ति विभाग द्वारा दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करने पर 100 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 02 लाख 27 हजार का चालान किया गया जबकि 01 गैस सिलेंडर को जब्त किया गया। जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को जनपद के अंतर्गत पेट्रोल की गुणवत्ता चेक करने के लिए पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को शत प्रतिशत किसानों का लैंड सीडिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी व आरटीओ विभाग के अधिकारियों को बिना हेलमेट और शराब पीकर वाहनों का संचालन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी धुमाकोट व एआरटीओ को नैनीडांडा-धुमाकोट क्षेत्र में संकरें मार्गों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को खनन क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने उप निबंधक अधिकारी पौड़ी को कहा कि निबंधक कार्यालय पौड़ी में शौचालय बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बेहतर कार्यप्रणाली अपनाने और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर भी दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, एएसपी अनूप काला, संयुक्त मलिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, कोटद्वार सोहन सैनी, लैंसडौन शालिनी मौर्य, चौबट्टाखाल अनिल चन्याल, धुमाकोट रेखा यादव, जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह, खनन अधिकारी राहुल नेगी, तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा, श्रीनगर धीरज राणा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजित रावत, पेशकार निशा असवाल सहित अन्य अधिकारी व पटल सहायक उपस्थित थे।

Leave a Reply