पौड़ी। नगर निकाय चुनाव-2025 के तहत मतदान प्रक्रिया बीते 23 जनवरी को संपन्न हो गई है। वहीं 25 जनवरी को प्रातः 08 बजे से मतगणना शुरू होनी है। जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जनपद के सभी सात निकायों के आरओ व एआरओ को निर्देश दिये कि मतगणना को शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराएं। कहा कि अध्यक्ष व सदस्यों की गणना अलग-अलग करें। इसके अलावा उन्होंने मतगणना स्थल पर सुरक्षा बल के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिये। साथ ही उन्होंने मतगणना कार्मिकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी सात नगर निकायों की मतगणना अलग-अलग जगह होगी। नगर निगम श्रीनगर की तहसील श्रीनगर, नगर निगम कोटद्वार व नगर पालिका दुगड्डा की पीताम्बर दत्त बर्थवाल पीजी कॉलेज कोटद्वार, नगर पालिका परिषद पौड़ी की जीआईसी पौड़ी, नगर पंचायत सतपुली की राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली, नगर पंचायत थलीसैंण की तहसील थलीसैंण व नगर पंचायत जौंक की राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणझूला में मतगणना की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी सात निकायों में मतगणना के लिए कुल टेबलों की संख्या 56 है और 412 कार्मिकों को तैनात किया गया है। जिसमें 76 सुपरवाइजर, 228 मतगणना सहायक मतगणना में तैनात किये गये हैं, जबकि 27 सुपरवाइजर व 81 मतगणना सहायकों को रिजर्व में रखा गया है। वहीं सभी सात निकायों के आरओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के मतगणना स्थलों का निरीक्षण भी किया गया।