देहरादून। पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पससोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून द्वारा 20 से 22 फरवरी तक मिलन केंद्र प्रांगण कलक्ट्रेट कार्यालय के निकट उत्तरकाशी में पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कैम्प के लिए 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट प्रतिदिन आनलाइन बुकिंग के लिए फरवरी के घ्द्वितीय सप्ताह में अनलाइन बुकिंग हेतु जारी किये जायेंगे।
इस कैम्प में नये एवं पुनर्निगमन श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैम्प में तत्काल श्रेणी, पीसीसी हेतु आवेदन तथा किसी अन्य कारण अथवा दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके हुए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए आवेदक एक मात्र अधिकृत वेबसाइट का होम पेज देखें। आवेदकों को ऑनलाईन आवेदन भरकर, निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट मोबाईल वैन के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा एवं लिए गए नियत दिन, समय एवं स्थान पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर जांच हेतु तथा फोटो, उँगलियों के निशान देने के लिए उपस्थित होना होगा।
जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदकों की सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट के होम पेज पर जाकर आवेदन करने से पहले भाग तथा उसके अंतर्गत लिखित दस्तावेज सलाहकार तथा अन्य विभिन्न लिंक का अवलोकन करें।