पौड़ी। सुगम्य भारत अभियान के तहत पौड़ी में दिव्यांगों के लिए सुगम्य यात्रा अभियान का शुभारंभ किया गया। सुगम्य भारत अभियान का मकसद सार्वजनिक स्थानों और सरकारी इमारतों को दिव्यांग जनों के लिए सुगम बनाना है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि सुगम भारत अभियान के तहत दिव्यांगजनों को विभिन्न सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण करवाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उन्हें इन स्थानों पर कोई समस्या न हो। यदि किसी स्थान पर अवरोध पाया जाता है, तो उसे दूर करने के प्रयास किए जाते हैं।
इस सुविधा का लाभ मिलने से दिव्यांग भी खुश हैं। लाभार्थियों की मानें तो सरकारी कार्यालयों में उनकी पहुंच को सुविधाजनक बनाने के साथ ही इस दौरान उन्हें पेंशन, और बैंक से मिलने वाले ऋण आदि के बारे में भी जागरूक किया रहा है ।