चम्पावत के पंचेश्वर थाना क्षेत्र में 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत

चम्पावत। चम्पावत जिले के पंचेश्वर थाना क्षेत्र में एक वाहन के 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से, 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग बाराती थे। घटना की सूचना मिलने पर घायलों  को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला गया और फौरन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लोहाघाट भेजा गया।

Leave a Reply