वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के प्रसिद्ध उद्योगपति और टेस्ला-स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। इससे पहले, पीएम मोदी से अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने भी बैठक की थी। भारत और अमेरिका के रिश्ते रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं और यह मुलाकात क्रिटिकल टेक्नोलॉजी के आदान-प्रदान के लिहाज से अहम मानी जा रही है।
इसके बाद, पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ कई द्विपक्षीय विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी अपने विदेश दौरे के दूसरे चरण में अमेरिका पहुंचे हैं। वाशिंगटन डीसी हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग शामिल थे।