देहरादून। देहरादून पुलिस ने ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए डोईवाला और रायवाला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। पुलिस ने छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और नशा उन्मूलन में सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई, पोस्टर व पंपलेट बांटे गए और नशे के अवैध कारोबार की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर साझा किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दून पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है ताकि उत्तराखंड को नशामुक्त बनाया जा सके।