दिल्ली। गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी है।
सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 218 के तहत सत्येन्द्र जैन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी मांगी है। प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त सामग्री के आधार पर इस मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं। सत्येन्द्र जैन कथित वित्तीय अनियमितताओं और अन्य आरोपों को लेकर जांच के घेरे में हैं।