हल्द्वानी। हल्द्वानी के गोलापार बायपास रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। आँवला गेट चौकी के पास एक डंपर (UK004CA 7813) हाईवे पर खराब होकर खड़ा था, जिससे पीछे से आ रही बुलेट (UK 06 BD 3719) टकरा गई।
बुलेट पर सवार युवक राजवर्धन और करण जोशी (उम्र 19 वर्ष, निवासी हल्दुचौड़) इस भीषण टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को पीसी-2 वाहन से सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से युवकों की जान बच सकी।