पुलिस भर्ती प्रक्रिया में अब तक 1049 अभ्यर्थी रहे सफल

रुद्रप्रयाग। गुलाबराय मैदान में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा  में 1049 अभ्यर्थी सफल रहे। प्रतिदिन युवा उत्साह के साथ भर्ती में अपना दमखम दिखा रहे हैं। अब यह अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।

पिछले चार दिनों से भर्ती केन्द्र गुलाबराय मैदान में एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे की अध्यक्षता में पुलिस भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा चल रही है। गुरूवार को कुल पांच सौ अभ्यर्थियों में 395 अभ्यर्थी रहे। जिनकी नाप-तोल (लम्बाई एवं सीने की माप) क्रिकेट बॉल थ्रो, लम्बी कूद, चिनिंग-अप (बीम), दण्ड एवं बैठक सम्पन्न कराई गई। इन इवेंट्स में सफल रहे अभ्यर्थियों की दौड़-चाल कराई गई। इनमें से सभी इवेंट में 263 अभ्यर्थी ही सफल हो सके। पिछले चार दिनों में 2000 अभ्यर्थियों के सापेक्ष कुल 1607 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिनमें से 1049 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता व मानक परीक्षा के सभी इवेंट्स उत्तीर्ण करने में सफलता पाई।

भर्ती बोर्ड के सदस्य पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नवीन सेमवाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, यातायात निरीक्षक श्याम लाल, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक दमयन्ती गरोड़िया, प्रधान लिपिक प्रदीप बिष्ट सहित भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित पुलिस बल मौजूद रहा। सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के दौरान स्वास्थ्य विभाग रुद्रप्रयाग की टीम एम्बुलेन्स सहित सहायतार्थ उपस्थित रही।

Leave a Reply