पी0बी0ओ0आर0 पूर्व सैनिक संगठन ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

देहरादून। पी0बी0ओ0आर0 पूर्व सैनिक संगठन प्रत्येक वर्ष केन्द्रीय कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित करता आ रहा है। इस वर्ष संगठन द्वारा निर्णय लिया गया की होली मिलन समारोह अब प्रत्येक वर्ष बहुल्य सैनिक ग्रामों में गांव के सैनिकों और उनके परिवार के साथ मनाया जायेगा। इसी क्रम में होली समारोह ग्राम विलासपुर कांडली में आयोजित किया गया।

  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री पूर्व सैनिक गणेश जोशी के प्रतिनिधी के रूप में राज्य मंत्री कैलाश पन्त मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्र कैलाश पन्त ने कहा की जब सैनिक सीमा में तैनात रहते है तभी हम शूकून से घरों में सोते है और समस्त त्योहार मनाते है। मुख्य अतिथि राज्य मंत्र कैलाश पन्त ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों का स्वागत किया और अबीर गुलाल लगा कर होली खेली।

इस अवसर में पी0बी0ओ0आर0 पूर्व सैनिक संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सैनिक कल्याण मंत्री पूर्व सैनिक गणेश जोशी का सन्देश उपस्थित लोगों को सुनाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये महासचिव कैप्टन आर0डी0 शाही ने होली के गाने की सुन्दर प्रस्तुति देकर लोगों को मन मुग्ध कर दिया।

  इस अवसर में ग्राम प्रधान लव कुमार तंमग, संगठन सलाहकार अधिवक्ता सत्यवीर सिंह, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा राजकुमारी थापा, उपाध्यक्षा कमला गुरूंग, कैप्टन महेश कार्की, कैप्टन सुख बहादुर गुरूंग, सुबेदार देव सिंह तगड़िया, सूबेदार हरेन्द्र सिंह, सूबेदार नन्दन सिंह, नेपाली भाषा समिति के अध्यक्ष मधूसूदन शर्मा, हवलदार गंगा प्रसाद बहुगुणा, हवलदार दिलबर सिंह, हवलदार ध्रुव नारायण सिंह, पी.डी. जोशी, सुधीर कुमार यादव, महिला सचिव माधुरी राई, शाखा अध्यक्षा राधा थापा, रत्ना पुन, विद्या अरोड़ा, शान्ती गुरूंग, ऊषा बहुगुणा बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं आश्रित उपस्थित थे।

Leave a Reply