देहरादून। उत्तराखंड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल ने एक बार फिर अपनी सुरीली आवाज से दुनिया में अपना लोहा मनवाया। हाल ही में उन्होंने आईफा अवार्ड जीता, जिसके बाद आज वे पहली बार देहरादून पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनके चाहने वालों ने उनका भव्य स्वागत किया। जौनसार के लोक कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और वाद्ययंत्रों से उनका स्वागत किया। जुबिन के माता-पिता भी इस मौके पर मौजूद रहे।
जुबिन के पिता राम शरण नौटियाल ने इसे उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण बताया। वहीं, जुबिन नौटियाल ने कहा कि यह अवार्ड सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उत्तराखंड और मेरे फैंस का है। आपकी दुआओं ने ही मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है। जुबिन को दूसरी बार आईफा अवार्ड मिला है। जुबिन हिन्दी गानों व भजन के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति को बड़े मंचों पर प्रमोट करते रहते हैं।