देहरादून। उत्तराखंड में मार्च के पहले दो हफ्ते सूखे रहने के बाद अब तीसरा हफ्ता बदला हुआ दिखाई देगा। होली के दिन से मौसम के रंग में बदलाव होने लगेगा। आसमान पर काले बादल घिरते हुए दिखाई देंगे। होली के दिन भी उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद अगले 72 घंटे भी राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। मार्च के दूसरे हफ्ते में तेज धूप के कारण प्रदेश में तापमान बढ़ाते हुए दिखाई दिए। फरवरी के बाद मार्च का पहला और दूसरा हफ्ता भी करीब सुखा ही रहा। इसके कारण होली से ठीक पहले लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा। इस दौरान करीब 2 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी रिकॉर्ड की जा रही है।
उधर अब मार्च के तीसरे हफ्ते की शुरुआत के साथ ही मौसम बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। देश में 14 मार्च को होली मनाई जाएगी। इसी दिन से उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम बदलेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार होली के दिन भी कुछ जिलों में हल्की बारिश और आसमान में काले बादल दिखाई देंगे।
होली के दिन 14 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में कुछ जगह हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, देहरादून टिहरी और पौड़ी जिले में कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इसी तरह कुमाऊं में अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इस तरह देखा जाए तो राज्य भर में ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। खास बात यह है कि प्रदेश में अब मौसम के करवट बदलने का सिलसिला आने वाले दिनों में भी इसी तरह जारी रहेगा। 14 मार्च के बाद अगले 72 घंटे तक करीब 3 दिन राज्य के कई जिले बारिश से प्रभावित दिखाई देंगे। इसके अलावा ऊंचे स्थानों पर हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। इस तरह मार्च महीने के तीसरे हफ्ते में मौसम बदला हुआ दिखाई देगा।