निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और  सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया है। इसके लिए आयोग ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से तीस अप्रैल तक सुझाव मांगे हैं, जो संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर लंबित हैं। राजनीतिक दलों को जारी किए गए एक पत्र में आयोग ने यह भी प्रस्ताव रखा है कि पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं के साथ परस्पर सहमति से सुविधाजनक समय पर बातचीत की जाएगी, जिससे चुनावी प्रक्रियाओं को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

Leave a Reply