रुद्रप्रयाग में 19 मार्च से तीन दिवसीय ‘मोबाइल वैन कैंप’ लगाकर लिए जाएंगे पासपोर्ट के आवेदन

देहरादून। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून ने मोबाइल वैन कैंप के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पासपोर्ट बनवाने की सुविधा शुरू की है। अब तक पाँच बार कैंप लगाकर 600 से अधिक पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, विजय शंकर पांडेय ने कहा कि हमने अब तक विभिन्न क्षेत्रों में पाँच कैंप आयोजित किए हैं, जिनमें 600 से ज़्यादा पासपोर्ट जारी किए गए हैं। अब रुद्रप्रयाग में 19 मार्च से क्रीड़ा भवन, अगस्त्यमुनि में मोबाइल वैन कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप तीन दिन चलेगा, जिसमें नये और पुनर्निगमन श्रेणी के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कैंप में आवेदन के लिए आवेदकों को पहले पासपोर्ट की अधिकृत वेबसाइट से अपॉइंटमेंट बुक करना होगा। कैंप में केवल नये और पुनर्निगमन श्रेणी के आवेदन स्वीकार होंगे।

Leave a Reply