केंद्रीय विद्यालयों के इसी शिक्षा सत्र में संचालन को लेकर टिहरी ज़िला प्रशासन ने शुरु की तैयारियाँ

टिहरी। टिहरी ज़िले में स्वीकृत दो नए केंद्रीय विद्यालयों के इसी शिक्षा सत्र में संचालन को लेकर ज़िला प्रशासन ने तैयारियाँ शुरु कर दी हैं। इसी शिक्षा सत्र से केंद्रीय विद्यालय, मदन नेगी और नरेंद्रनगर को उनके भवन निर्माण होने तक अस्थाई भवनों में शुरू किया जाएगा।

बैठक में ज़िलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि मदन नेगी में पुराने डायट भवन पर आवश्यक कार्य और मरम्मत कर अगले माह से केवी की प्राइमरी की कक्षाएं शुरू कराई जाएं। आगामी 17 मार्च को सिडकुल के अधिकारियों से भी बैठक की जाएगी। ज़िलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय, नई टिहरी के प्राचार्य व नोडल अधिकारी, प्रदीप चंद्र थपलियाल, को दोनों स्कूलों में दाखिला संबंधित औपचारिकताओं के लिए CBSE (सीबीएसई) से संपर्क में रहने के निर्देश दिए। डीएम ने नरेंद्रनगर के GIC (जीआईसी) भवन पर केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं भी शुरू करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply