बागेश्वर। प्रदेश के कुमाऊं मंडल में आज होली यानी छलड़ी मनाई जा रही है। बागेश्वर ज़िले में सुबह से ही लोगों में रंगों की मस्ती छाई रही। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक रंगों की बौछार और ढोल-मंजीरों की गूंज सुनाई दीं। लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और गले मिलकर बधाइयाँ दीं।
विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रंगों के इस पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया। होली के रंगों में न केवल युवा, बल्कि बुज़ुर्ग और बच्चे भी पूरी तरह रंगे नज़र आए। उधर, अल्मोड़ा में लोगों ने एक-दूसरे पर अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। हालांकि बारिश के चलते लोगों ने देर से होली खेलना शुरू किया।