देहरादून। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड UPCL द्वारा प्रदेशभर में स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं। इसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा स्थित निजी आवास में भी स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया। ये अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को रियल टाइम बिजली खपत की जानकारी सही बिलिंग, बिजली चोरी में कमी और निर्बाध आपूर्ति जैसी कई सुविधाएं प्रदान करेगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने UPCL के अधीक्षण अभियंता, शेखर त्रिपाठी से स्मार्ट मीटर की तकनीकी विशेषताओं की जानकारी ली।
उन्होंने स्मार्ट मीटर की पारदर्शिता और उपभोक्ता हितैषी तकनीक की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि जनता को इस योजना के प्रति जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस नई तकनीक को अपनाने के लिए प्रेरित हों। सरकारी प्रतिष्ठानों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों, ज़िलाधिकारियों, और सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश जारी कर दिये हैं। स्मार्ट मीटर को बढ़ावा देने का प्रयास राज्य में ऊर्जा दक्षता और आधुनिक बिजली प्रबंधन की दिशा में बड़ा बदलाव साबित होगा।
यह पहल उपभोक्ताओं को न केवल अपने बिजली उपयोग को समझने में मदद करेगी, बल्कि ऊर्जा की बचत और पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगी।