भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल पाकिस्तान में मारा गया

नई दिल्ली।  भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल पाकिस्तान में मारा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उसे झेलम जिले के दीना इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारी। अबू कताल, जिसका असली नाम फैसल नदीम था, लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था।

अबू कताल कई आतंकवादी हमलों में शामिल था, जिनमें 2023 में राजौरी में हुए हमले और 2024 में रियासी जिले में हिंदू तीर्थयात्रियों की बस पर हुआ हमला शामिल हैं। वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के खुरेटा लॉन्च पैड का कमांडर था और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों की निगरानी करता था। अबू कताल जम्मू-कश्मीर में कई घातक हमलों में शामिल था, जिसके कारण वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और भारतीय सेना सहित भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए वांछित था। सुरक्षा विशेषज्ञ कताल के मारे जाने को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मान रहे हैं।

Leave a Reply