लखनऊ गैंगरेप के आरोपी गिरफतार

लखनऊ। लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में एक विक्षिप्‍त महिला के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म करने वाले आरोपियों के साथ आज तडके हुई पुलिस मुठभेड में मुख्‍य आरोपी समेत अन्‍य आरोपी को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है। मोहनलालगंज के पचौरी जंगल में पुलिस और आरोपी के बीच हुई गोलीबारी में आरोपी को गोली लगी है। जबकि दूसरे साथी को पुलिस ने घेरकर गिरफतार कर लिया है।

साउथ लखनऊ के DCP निपुण अग्रवाल ने कहा, पुलिस चेकिंग कर रही थी और जब पुलिस ने एक अज्ञात बाइक सवार व्यक्ति को रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में संदीप यादव के पैर में गोली लगी है… घायल को उपचार के लिए निकटतम अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Reply