टिहरी। हेमवंती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय, श्रीनगर में University Placement And Counseling Cell के सम्बन्ध में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। सेमीनार में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अभिषेक त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल के द्वारा Skill Development Program On Motivation & Perception For Aspirants And Tourism Development In Tehri Garhwal के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने छात्रों को पर्यटन एवं सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार हेतु संचालित किए जा रहे ध्वज वाहक कार्यक्रमों के तहत विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार हेतु अपना व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया।
जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने पर्यटन से संबंधित जानकारी एवं विभागीय योजनाओं को साझा किया। जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव ने विभाग में संचालित कौशल विकास से संबंधित एवं विदेश रोजगार प्रकोष्ठ के बारे में जानकारी दी तथा अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ लेने हेतु पंजीकृत होने के लिए कहा।