देहरादून। लच्छीवाला टोल पर दुर्घटना के मामले को लेकर कांग्रेस ने रविवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत भी धरना स्घ्थल पहुंचे और प्रदर्शन को समर्थन दिया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लच्छीवाला टोल प्लाजा शुरू से ही दुर्घटनाओं का सबब बना हुआ है। इसे हटाने की मांग पूर्व में भी की जा चुकी है। जिसकी सुध शासन प्रशासन लेने को तैयार नही है। उन्होंने कहा कि अब भी यदि शासन प्रशासन ने टोल प्लाजा पर जनहित में कोई फैसला नही लिया तो वे उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। इससे पहले टोल प्लाजा को हटवाने के लिए रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में एक बैठक हुई थी। कांग्रेस पदाधिकारियों ने ट्रांसपोर्टरों से भी मुहिम को सफल बनाने का आह्वान किया था।
बैठक में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला,मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, शैलेंद्र बिष्ट, भगवान सिंह पंवार, राकेश अग्रवाल, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, वैशाख सिंह पयाल, ललित मोहन मिश्रा,सनी प्रजापति, हिमांशु जाटव, मदन शर्मा, बृजभूषण बहुगुणा, सिंहराज पोसवाल, मनीष जाटव, रणधीर सिंह मौर्य, सुमित चौहान, आदित्य झा आदि मौजूद रहे।