श्री कृष्ण का लोक इतिहास विषय पर टिहरी में कार्यशाला का आयोजन

टिहरी। उत्तराखंड के मौखिक लोक गाथा गीतों में विद्यमान श्री कृष्ण का लोक इतिहास विषय पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, टिहरी में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में प्रख्यात जागर गायिका पद्मश्री डॉ. बसंती बिष्ट ने विषय को लेकर डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों और संगीत के छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने लोक संस्कृति को बचाने के लिए महिला मंगल दल और युवक मंगल दल सहित ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को मानदेय पर प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त करने का सुझाव भी दिया।

लोक संस्कृति एवं साहित्य से जुड़े महिपाल सिंह नेगी ने कहा कि इस कार्यक्रम से यहां के युवाओं को अपनी संस्कृति और लोक गाथाओं के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की लोक गाथाओं में शौर्य गीत, प्रणय गीत आदि भी आते हैं

Leave a Reply