सुपरवाजरों को निकाले जाने को लेकर मेयर से मिले कांग्रेस एससी विभाग के कार्यकर्ता

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस एस. सी. विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल के नेतृत्व मंे वाटरग्रेस इकॉन प्राइवेट लि. कम्पनी द्वारा नगर निगम में कॉन्टेक्टवेस पर रखे गये सुपरवाजरों को रोजगार से बाहर निकाले जाने के संबंध में मेयर देहरादून को एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मदन लाल ने कहा कि उक्त सुपरवाइजर लगभग 10 वर्षों से लगातार ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कार्य कर रहे थे, परन्तु कम्पनी द्वारा उनका रोजगार छीना गया है।

उन्होंने कहा कि उनका रोजगार ही नही छीना गया बल्कि कम्पनी द्वारा उन्हें विगत छः माह का वेतन भी नही दिया गया है और ना ही पीएफ व इएसआई का भुगतान ही किया गया है। जिससे उनके परिवारों को आर्थिक संकट के साथ-साथ अपने परिवार का भरण पोशण करने मेें भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने मेयर देहरादून से मुलाकात कर उन्हें पुनः रोजगार दिये जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इतने लम्बे समय से कार्य कर रहे सुपरवाइजरों को निकाला जाना उचित नही है।

मदन लाल ने मेयर देहरादून से उक्त सभी सुपरवाइजरों को पुनः रोजगार दिये जाने हेतु अपील करते हुए कहा कि यदि विभाग द्वारा उक्त कर्मचारियों को रोजगार नही दिया गया तो कांग्रेस एस. सी विभाग निगम का घेराव कर आन्दोलन करेगी।

ज्ञापन देने वालों मेे आदर्ष सूद, कैलाष वाल्मिकी, आषीश देसाई, धरमपाल घाघट, करन घाघट, अहमद जमाल, जसवीर सिंह, गगन छाछर, दीपक पंवार, सिकन्दर विड़ला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply